बहराइच: नेपाली नागरिक बीस लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार

बहराइच । उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा चेकपोस्ट पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से लगभग बीस लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उप निरीक्षक रणजीत यादव और संतोष यादव के नेतृत्व में एसएसबी के भरत पाठक सहित अन्य जवानों की टीम चेकपोस्ट पर नेपाल से आने-जाने वाले लोगों की नियमित जांच कर रही थी। इस दौरान एक नेपाली व्यक्ति की हरकतें संदिग्ध लगीं। जवानों ने व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, जिसके दौरान उसके कपड़ों में छिपाई गई स्मैक बरामद हुई।
थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तप्त बहादुर शाही, निवासी जिला जाजकोट, नेपाल के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।