कुशीनगर: अवैध रूप से बनायी गयी मस्जिद पर चला बाबा का बुलडोजर

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हाटा नगर पालिका में अवैध तरीके से बनाए गए मदनी मस्जिद के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक शिकायत पहुंचने के बाद रविवार को पुलिस ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
तीन जेसीबी और एक क्रेन की मदद से पुलिस की मौजूदगी में मस्जिद को ध्वस्त किया गया।
जांच के दौरान ही मस्जिद पक्षकारों ने मस्जिद को खाली कर दिया था और कार्रवाई के दौरान स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित रही। हाटा नगर के बचनदेव ङ्क्षसह ने सीएम को शिकायती पत्र देकर एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद का निर्माण नगर पालिका प्रशासन की मिलीभगत से होने का आरोप लगाया था।
पुलिस और प्रशासन की संयुक्त जांच में पता चला कि पुलिस विभाग और सरकारी जमीन के कुछ हिस्सों पर मस्जिद का निर्माण अवैध तरीके से कराया गया है। नोटिस मिलने के बाद मस्जिद पक्षकारों ने 1999 का नक्शा और कुछ पत्रावलियों को नगर पालिका प्रशासन को दिया।
जांच में नक्शे के हिसाब से निर्माण होना नहीं पाया गया। नक्शा सिर्फ दो मंजिल भवन का पास था और निर्माण अंडरग्रांउड के अलावा तीन मंजिल तक करा लिया गया था। इस संबंध में हाटा कोतवाल सुशील शुक्ला की तहरीर पर मस्जिद पक्षकारों पर केस भी दर्ज हुआ था लेकिन प्रशासन चुप्पी साथ लिया था। पीड़ति ने दोबारा सीएम से मिलकर शिकायत करने की चेतावनी दी थी।