आम्रपाली दुबे और जय यादव स्टारर फिल्म माँ की लाडली की शूटिंग पूरी

मुंबई । जय यादव और आम्रपाली दुबे की बहुप्रतीक्षित फिल्म माँ की लाडली की शूटिंग पूरी हो गयी है। श्रेयस म्यूजिक स्टूडियो प्रस्तुत फिल्म माँ की लाडलीको सत्येंद्र यादव ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसके निर्देशन की कमान रवि सिन्हा ने संभाली है। इस फिल्म की कहानी को संतोष मिश्रा और विवेक मिश्रा ने लिखा है।
फिल्म माँ की लाडली एक पारिवारिक और भावनात्मक कहानी पर आधारित है, जिसमें मां और बेटी के रिश्ते की अनकही दास्तां को खूबसूरती से पर्दे पर उतारा गया है। यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसको लेकर आम्रपाली दुबे ने अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा, यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि इसकी कहानी में मां-बेटी के रिश्ते की गहराई और संघर्ष को खूबसूरती से दर्शाया गया है। इस तरह की कहानियां बहुत कम देखने को मिलती हैं, और मुझे खुशी है कि मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी।
आम्रपाली दुबे ने कहा, फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने कई इमोशनल सीन किए, जो मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण थे। लेकिन पूरी टीम ने इसे बेहतरीन तरीके से फिल्माया है। मुझे यकीन है कि जब दर्शक इसे देखेंगे, तो वे इस कहानी से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। आम्रपाली ने निर्देशक रवि सिन्हा और पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा, हमारी पूरी टीम ने फिल्म को बेस्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। जय यादव के साथ मेरी केमिस्ट्री को भी दर्शक पसंद करेंगे। फिल्म माँ की लाडली में जय यादव और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, वहीं संजय पांडे, अनूप अरोड़ा, अयाज खान और जे नीलम भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।