अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी बनायेंगे: अखिलेश

अयोध्या । समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर राम की नगरी अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
मिल्कीपुर उप विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा च्च् हम वादा करते हैं कि 2027 में हमारी सरकार आयी तो अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनायेंगे।
उन्होंने कहा कि अयोध्या लोकसभा की सीट गंवाने के बाद भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की रातों की नींद उड़ गयी है। साम्प्रदायिकता की राजनीति खत्म करने का काम अयोध्यावासियों ने किया है जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं। अयोध्या का सम्मान यहां की जनता ने बढ़ाया है।
सरकार कह रही थी कि प्रयाग के महाकुंभ मेले में बड़े अच्छे इंतजाम हैं।
मिल्कीपुर की जनता सपा के साथ है और यह चुनाव हम अवश्य जीतकर रहेंगे। अभी हाल में हुए बेटी के साथ जो कुछ हुआ है वह बहुत गलत है और समाजवादियों ने हमेशा आवाज उठाया है।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा वस्त्र पहन लेने से कोई योगी नहीं होता, बल्कि सत्य के रास्ते पर चलने पर योगी कहलाता है।
कुम्भ के मेले में जो घटना घटी है उसको छिपाया जा रहा है। मृतकों और घायलों के आंकड़े नहीं बताये जा रहे हैं। सरकार कह रही थी कि प्रयाग के महाकुंभ मेले में बड़े अच्छे इंतजाम हैं, तो इस तरह की घटना कैसे हो गयी।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अयोध्या में विकास के नाम पर जमीनें छीनीं और लोगों को मुआवजा नहीं दिया। यह पूरा देश जानता है। मुख्यमंत्री अयोध्या में खरीदी गयी जमीनों की सूची जारी कर दें तो पता चल जायेगा कि सबसे बड़ा भू माफिया कौन है।
सबसे बड़े भू माफिया भाजपा के ही लोग हैं। अयोध्या में फाइव स्टार होटल बनाने के लिये जमीन ली गयी लेकिन गरीबों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया। श्री यादव ने कहा कि यह तो भाजपा के लोग भी जानते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी के नहीं हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह भाजपा वालों के भी नहीं हैं। वह सिर्फ परिस्थितियों के अनुसार काम कर रहे हैं।