उत्तर प्रदेश में अप्रैल से जून तक तीव्र उष्ण लहर का पूर्वानुमान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अप्रैल, मई और जून माह में सामान्य से अधिक तापमान और भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है तथा तेज उष्ण लहर का भी पूर्वानुमान है।इन संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए उप्र सरकार के चिकित्सा तथा पशुपालन विभाग ने एहतियातन तैयारी शुरू कर दी है।
वैसे तो पूरे प्रदेश में भारी गर्मी के आसार हैं लेकिन विशेषज्ञों ने खासतौर पर चेतावनी दी है कि राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र को सबसे गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, जिससे मानव और पशु दोनों के स्वास्थ्य को काफी खतरा हो सकता है। मौसम विभाग के अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया, इन महीनों के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान रहने की उम्मीद है।
पूर्वानुमान के अनुसार दिन का तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की आशंका है। रात के तापमान के भी असामान्य रूप से अधिक रहने का अनुमान है।सिंह ने कहा, रात के समय दर्ज किए गए न्यूनतम तापमान के भी सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है। बुंदेलखंड क्षेत्र के इस भीषण गर्मी का केंद्र बनने का अनुमान है।
राज्य में झांसी और चित्रकूटधाम मंडल के सात जिले बुंदेलखंड में आते हैं। उधर, राजस्थान की सीमा से लगे पश्चिमी उप्र के जिलों में भी भीषण गर्मी की आशंका है। सिंह ने बताया, उत्तर प्रदेश में मध्य प्रदेश की सीमा से लगे बुंदेलखंड क्षेत्र में शुरुआती पूर्वानुमान के अनुसार सबसे अधिक तापमान दर्ज किए जाने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में ही दिन के तापमान में वृद्धि के साथ आसन्न गर्मी का स्पष्ट पूर्वानुमान मिल गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, अमेठी, गाजीपुर, सुल्तानपुर और हमीरपुर में दिन का तापमान पिछले सप्ताह से 40 डिग्री के पार जा रहा है। शनिवार को प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 4.2 डिग्री अधिक है।
पूर्वानुमान में कहा गया है कि दिन का अधिकतम तापमान अक्सर 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक लगातार 40 डिग्री के आसपास रहेगा और कुछ क्षेत्रों में 45 डिग्री से भी अधिक होने की आशंका है।रात का तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।