गाजियाबाद में तीन मंजिला भवन में आग लगने से एक मजदूर की मौत

गाजियाबाद (उप्र) । गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक तीन मंजिला मकान में आग लगने से एक मजदूर की जलकर मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात लोनी की शांति नगर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान में आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
अंकुर विहार के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान निडोरा रोड स्थित नई बस्ती निवासी मुशीर उर्फ रेहान (24) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे मोहम्मद शाद (21) और सरफराज (22) को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार आग सोमवार रात करीब 10 बजे इस भवन की पहली मंजिल पर स्थित एक कमरे में लगी, जहां अवैध रूप से पटाखे रखे गए थे।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि स्थानीय निवासियों ने दमकल गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही सबमर्सिबल पंपों से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया था, इसलिए दमकल गाड़ियों को वापस बुला लिया गया। पाल ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने उस कमरे से सबूत एकत्र किए हैं, जहां पटाखे रखे गए थे। पुलिस ने बताया कि उसने घर के मालिक धर्मवीर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।