पुलिस मुठभेड़ में चोरो के गिरोह का एक बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया शिकोहाबाद क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को लेकर लिखी हुई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस की तीन टीमें शातिर चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास में सक्रिय थी।
शनिवार रात को मुखबिर की सूचना के अनुसार मैनपुरी रोड पर गिरिराज कोल्ड स्टोर के पास बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तभी बदमाशों ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायङ्क्षरग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर पड़ी।
मौके पर पुलिस ने घायल बदमाशा को गिरफ्तार पर पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजकुमार पुत्र भागीरथ ङ्क्षसह निवासी थाना जैथरा आगरा बताया गया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से भागने में सफल हो गया । गिरफ्तार बदमाश के पास से चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल,अवैध तमंचा ङ्क्षजदा कारतूस और खाली खोखा भी बरामद किए गए।
इसके अलावा दस हजार 600 रूपये भी बरामद किये गये है। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया वैधानिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जाएगा। इसके अलावा उसके अन्य साथियों के विषय में भी जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार राजकुमार के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।