
लखनऊ । शीत लहर को ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ के कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 17 जनवरी को बंद किए जाने के आदेश जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने दिए हैं। विद्यालय चाहे तो आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं। यह आदेश समस्त बोर्ड के स्कूलों के लिए दिए गए हैं। डीएम की तरफ से जारी किए आदेश में कक्षा 9 से 12 तक छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा चलाने के आदेश हुए है। कॉलेजों में ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर विशेष प्रबंधों के साथ ऑफलाइन कक्षाएं सुबह 10 से 3 बजे तक चलाने को कहा गया है। डीएम ने साफ-साफ कहा है कि ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान छात्रों को खुले में न बैठाया जाए। डे्रस पहनने की अनिवार्यता नहीं होगी। हर कक्षा में सामान्य तापमान बनाए रखने के लिए हीटर का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। बच्चे ऐसे कपड़े पहनकर आए जिससे वह ठंड से निजात पा सके। ठंड के कारण अगर किसी बच्चे को परेशानी होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी।