पाखी हेगड़े और पृथ्वी तिवारी ने मचाया धमाल : करेजवा में गोली लगे गाना रिलीज

मुंबई । भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पाखी हेगड़े और अभिनेता पृथ्वी तिवारी का नया गाना करेजवा में गोली लगे रिलीज हो गया है।
गाना करेजवा में गोली लगे, टेकमी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस गाने को नेहा राज ने गाया है।
गाने के वीडियो में पृथ्वी तिवारी का जबरदस्त स्वैग और पाखी हेगड़े की मदमस्त अदाएं हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। पाखी ने गाने को लेकर कहा, यह गाना मेरी अब तक की सबसे शानदार प्रस्तुतियों में से एक है। इसकी धुन, लिरिक्स और वीडियो में कुछ ऐसा खास है जो दर्शकों को खूब पसंद आएगा। उम्मीद करती हूं कि यह गाना सबके दिलों में बस जाए।
आप इसे जरुर देखें और हमारे गाने को खूब प्यार दें, जो आप सबों के लिए बनाया है।पृथ्वी तिवारी ने कहा, करेजवा में गोली लगे सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि इसमें भावनाओं और जोश का मेल है। गाने का हर फ्रेम बड़ी बारीकी से शूट किया गया है। दर्शकों का प्यार देखकर बेहद खुशी हो रही है। गाना करेजवा में गोली लगे ,सुनील राजा ने लिखा है और अविचल सहनी ने इसका संगीत तैयार किया है। गाने के वीडियो को लक्की विश्वकर्मा ने निर्देशित किया है।