
जनवरी में गलन भरी सर्दी का सितम जारी
लखनऊ । जनवरी में गलन भरी सर्दी का सितम जारी है। बुधवार को बारिश और फिर घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई। मंगलवार को जहां लोगों ने खूब धूप का आनन्द लिया तो वहीं बुधवार को सुबह हुई बारिश और आसमान में छाये बादल और कोहरे ने फिर से मौसम को पलट दिया। दिन भर सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हुए। राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड में लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। भयंकर कोहरे और आये दिन हो रही बूंदाबांदी और बारिश के चलते ठण्ड कम होने का नाम ही नहीं ले रही। वहीं राजधानी का अधिकतम तापमान 19.3 और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया है।
आईएमडी ने मौसम को लेकर अपडेट किया है। जिसके अनुसार दक्षिण और पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। करीब 7 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रहने और घने से घना कोहरा रहने की सम्भावना है। मौसम विभाग ने 16 जनवरी को भी बारिश होने की संभावना जतायी है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार इस हफ्ते अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान है।