बसपा ने की दिल्ली के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

मायावती और भतीजे आकाश आनंद का नाम, सतीश मिश्रा सूची से गायब
लखनऊ। बसपा ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इस सूची में बसपा प्रमुख मायावती के बाद उनके भतीजे आकाश आनंद का नाम है। स्टार प्रचारकों की सूची से पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा का नाम गायब है। 40 स्टार प्रचारकों में ज्यादातर दिल्ली बसपा के ही नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है।
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे। आठ फरवरी को वोटों की गिनती के साथ ही रिजल्ट का भी ऐलान होगा। फिलहाल नामांकन का दौर चल रहा है। बसपा ने 40 स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है। इस सूची में मायावती के बाद उनके भतीजे आकाश आनंद और लक्ष्मण सिंह दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, नितिन सिंह, राजाराम, धर्मवीर सिंह, अशोक, सीपी सिंह, रणधीर बेनिवाल, सुदेश आर्य, सुजीत सम्राट, राजेश तंवर, सतीश चौधरी, शीशपाल सिंह, ललित कुमार गौतम, उत्तिलराम आजाद, नरेन्द्र पाल सिंह, सुरेश चंद गौतम, सुरेश चंद्रा, योगेश कुमार, डॉ. सलीम अहमद, राजकुमार, जगदीश मास्टर, उमेश पीपरिया, रजनी, बौद्धशंकर लाल, भूपेन्द्र सिंह बेधड़क, दिनेश कुमार गौतम, कैलाश माथुर, दर्शन लाल, पन्ना लाल गौतम, डॉ. रंजीत राम, प्रेम कुमार गौतम, राजेन्द्र प्रसाद, अरूणा चौटाला, शरीफ अली, गुरुदयाल सिंह गौतम, मोहन जुगल जाटव, संजीव दोहरे, एसपी सागर का नाम शामिल है।
दरअसल, बसपा ने हरियाणा से सबक लेते हुए दिल्ली में अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर रखा है। ऐसे में यहां लड़ाई चौतरफा दिखाई दे रही है। इंडिया गठबंधन के घटक दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी दिल्ली में अलग अलग लड़ रहे हैं। बसपा की तरफ से भले ही मायावती अभी दिल्ली में सक्रिय नहीं हैं लेकिन आकाश आनंद लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। बसपा की नजर फिलहाल अपने कोर वोटर दलित समाज पर ही है।