काजल त्रिपाठी और सरस्वती सरगम का लोकगीत’तोहरे से शादी सेट होई रिलीज

मुंबई । अभिनेत्री काजल त्रिपाठी और गायिका सरस्वती सरगम का लोकगीत’तोहरे से शादी सेट होई रिलीज हो गया है। भोजपुरी लोकगीत’तोहरे से शादी सेट होई को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत’तोहरे से शादी सेट होई निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सरस्वती सरगम ने गाया है। इसके वीडियो में काजल त्रिपाठी हैं। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी संतोष यादव एंड नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित ङ्क्षसह, प्रोडक्शन पंकज सोनी, मिक्स एंड मास्टर अंकित अहीर ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
About The Author
Post Views: 21