ऋतिक रोशन ने फिल्म कहो ना प्यार की तैयारी के 27 साल पुराने नोट्स साझा किये

मुंबई । बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन ने अपनी सुपरहिट फिल्म कहो ना प्यार की तैयारी के 27 साल पुराने सोशल मीडिया पर साझा किया है। ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म’कहो ना प्यार है ,14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई थी। राकेश रोशन निर्मित-निर्देशित यह फिल्म ऋतिक की बतौर मुख्य अभिनेता पहली फिल्म थी। इसी फिल्म से अमीषा ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के प्रदर्शन के 25 साल पूरे हो गये हैं। इस खास मौके पर, ऋतिक ने 27 साल पुराने अपने नोट््स साझा किए, जो उन्होंने फिल्म के लिए तैयारी करते वक्त लिखे थे। ऋतिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे 27 साल पहले के अपनी पहली फिल्म’कहो ना प्यार है एक अभिनेता के तौर पर तैयारी करते वक्त मुझे जो घबराहट महसूस हो रही थी वह मुझे अब भी होती है। जब भी मैं किसी नई फिल्म की शूङ्क्षटग शुरू करता हूं तो ऐसा होता है। इन को देखकर मुझे महसूस होता है कि इन 25 सालों में कुछ भी नहीं बदला। ये अच्छा है या बुरा, मुझे नहीं पता, पर यही सच है।आज’कहो ना प्यार है 25 साल पूरे हो रहे हैं। मैं सिर्फ इन पुराने नोट को दिखाना चाहता हूं। इन से जो एक बात मुझे राहत देती है वह है लचीलापन। पहले पेज पर जो लिखा है’एक दिन’… वह दिन कभी नहीं आया या शायद आया, लेकिन मैं उसे मिस कर गया, क्योंकि मैं सिर्फ तैयारी में व्यस्त था।