अंबेडकर जयंती पर बोले योगी, डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर होगा जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम

अंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री योगी ने किया कार्यक्रम में शिरकत
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर होगा। यह कार्यक्रम इसी महीने आगे बढ़ाने जा रहे हैं। इसके तहत हर गरीब-वंचित को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का प्रोग्राम संचालित कराया जायेगा। जीरो पॉवर्टी का मतलब कोई गरीब वंचित न रह पाए। वह सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त हो। पिछले 8 वर्ष में हर जरुरतमंद को सुविधाओं का लाभ दिलाया गया।
मुख्यमंत्री सोमवार को डा. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर अंबेडकर महासभा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जीरो पॉवर्टी पहले चरण में 14 से 15 लाख परिवारों को जोड़ा जायेगा। हर ग्राम पंचायत में 20 से 25 ऐसे परिवार होंगे, जिन्हें बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिली होंगी। यूपी देश का पहला राज्य होगा, जो जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री ने डाक्टर अम्बेडकर की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का संविधान आज भी प्रत्येक नागरिकों को जोड़ने का सामर्थ्य रखता है। जो लोग भारत की एकता के पक्षधऱ नहीं थे, वे हंसते थे कि भारत स्वतंत्र तो हो रहा है पर एकजुट नहीं रह पाएगा। उनकी मंशा धरी की धरी रह गई। उत्तर से दक्षिण व पूरब से पश्चिम तक 140 करोड़ लोग एकता के सूत्र में बंधे हैं। बाबा साहेब के सपने को साकार करने का प्रयास पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रारंभ किया, उसे नई गति पीएम नरेन्द्र मोदी ने दी है। दुनिया में भारत एक मात्र ऐसा देश है, जिसने कोरोना में भी हर नागरिक को उसका अधिकार दिलाया।
यह भी पढ़ें : – बाबा साहब का जीवन संघर्ष, शिक्षा व समानता का प्रतीक : योगी
मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 में जब बाबा साहेब की जयंती पर मैंने लाल जी प्रसाद निर्मल जी को फ ोन किया तो उन्होंने कहा कि हमें बहुत अच्छा लगेगा, क्योंकि पिछले मुख्यमंत्री नहीं आए थे। मैंने कहा कि मैं आऊंगा। उस समय घोषणा की गई कि गरीब जहां रहेगा, उसे वहीं जमीन का पट्टा और पक्का मकान उपलब्ध कराएंगे। यूपी ने अब तक एक करोड़ गरीब.दलित परिवारों को पीएम स्वामित्व योजना के तहत घरौनी उपलब्ध करा दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और सपा ने बाबा साहेब के जीते जी उनका अपमान किया और कोशिश की कि न रहने के बाद भी उनके मूल्य.आदर्श स्थापित न हों। कांग्रेस ने दिल्ली में उनका स्मारक नहीं बनने दिया। सपा कहती थी कि बाबा साहेब का स्मारक बनेगा तो तोड़ेंगे, लेकिन आज बाबा साहेब को सम्मान मिल रहा है, उनके मूल्यों.आदर्शों के प्रति पूरा भारत सम्मान व कृतज्ञता ज्ञापित कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हम शिक्षित रहेंगे तो भटक नहीं पाएंगे। सरकार सुविधा दे रही है उसका लाभ लेकर बच्चों को पढ़ाइए। यह सब शिक्षा से ही संभव है। उस मार्ग का अनुसरण करेंगे तो आने वाली पीढ़ी को उज्ज्वल भविष्य दे पाएंगे। अन्याय-अत्याचार व भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने के लिए तैयार होने से ही हम बाबा साहेब के सच्चे अनुयायी कहलाएंगे। इस मौके पर भाजपा एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सामुदायिक शौलाचलयों मंं कार्यरत महिला केयर टेकर के मानदेय का भुगतान समय से करने की व्यवस्था की जायेगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने हजरतगंज चौराहे पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया।