मुख्य स्नान के दिन शटल बसों में श्रद्घालु करेंगे नि:शुल्क यात्रा

लखनऊ। परिवहन निगम ने प्रयागराज में महाकुम्भ पर मुख्य पर्वों व स्नान तिथियों पर शटल बसों में यात्रा निशुल्क कर दी है। इनमें तीन शाही स्नान और महाशिवरात्रि शामिल है। कुल 18 दिन तक शटल बसों में यात्रा करने पर श्रद्धालुओं को टिकट नहीं लेना होगा।
परिवहन निगम इस महाकुम्भ में सात हजार बसें ग्रामीण सेवा के रूप में और प्रयागराज में 350 शटल बसों का संचालन करेगा। मेला अवधि में मुख्य स्नान पर्वों, एक दिन पूर्व से एक दिन बाद कुल 18 दिन पर नगर एवं मेला क्षेत्र के आसपास के विभिन्न पार्किंग स्थलों से स्नानार्थियों को मेला क्षेत्र में लाने व ले जाने के लिए निशुल्क शटल बसें उपलब्ध रहेंगी। इस सम्बंध में निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने प्रधान प्रबंधक आईटी को पत्र भी लिखा है। इसमें लिखा है कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति शाही स्नान, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या शाही स्नान, तीन फरवरी को बसंत पंचमी शाही स्नान, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर यह सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी।