
बहराइच । उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शमसुद्दीन उर्फ पहड़यिा (35) को कुछ लोगों ने फोन कर केशवापुर गांव बुलाया। वहां पहुंचने पर उसे मस्तराम, शंकर और अन्य चार से पांच लोगों ने ईंटों से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
मृतक की पत्नी, सरवारी बेगम ने बताया कि उसके पति को बुलाने के बाद ही यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर नानपारा कोतवाल प्रदीप कुमार ङ्क्षसह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।परिवार के लोगों का आरोप है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है।
बैठक में यह भी बताया गया कि रंजिश के चलते ही यह वारदात अंजाम दी गई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोका जा सके। पुलिस ने तहरीर पर हत्या का केस दर्ज करने की कार्यवाही आरंभ की है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।