20 जून को रिलीज होगी शेखर कम्मुला की फिल्म कुबेर

मुंबई । फिल्म निर्माता शेखर कम्मुला की फिल्म कुबेर 20 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ जैसे कलाकारों की टोली के साथ, कुबेर भारतीय सिनेमा में एक गेम-चेंजर साबित होने का वादा करती है। शेखर कम्मुला ने फिल्म कुबेर के जरिये नए रचनात्मक क्षेत्र में कदम रखा है, जिससे यह साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है।
श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के तहत सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा समर्थित, फिल्म कुबेर को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी ,कन्नड़ और मलयालम में 20 जून को रिलीज होगी।
About The Author
Post Views: 10