एकेटीयू : पढ़ाई के साथ छात्रों को स्किल्ड बनाने पर जोर

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ( एकेटीयू ) अपने छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक तैयार कर रहा है। पढ़ाई के साथ ही छात्रों को स्किल्ड बनाने पर जोर दिया जा रहा है। ताकि छात्र नई तकनीकी सीखकर अपने भविष्य की सुनहरी इबारत लिख सकें। कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय की पहल पर छात्रों के लिए 28 फरवरी से कलाम प्रगति इनेसिएटिव लांच की जा रही है। इसके तहत पायलट फेज में दो कोर्स चलेंगे। जिसमें इनोवेशन एंड डिजाइन थिंकिंग और रोबोटिक्स है। विश्वविद्यालय और एरा फाउंडेशन के सहयोग कलाम प्रगति इनोशिएटिव लांच की जा रही है। 28 फरवरी को इसका उद्घाटन किया जाएगा।
कोर्स करने से होंगे कई फायदे
कोर्स के दौरान इंडस्ट्री के विशेषज्ञ छात्रों को प्रैक्टिकल करायेंगे। इसके अलावा हैंड्स ऑन ट्रेनिंग और नई उभरती तकनीकी के टूल्स के बारे में भी सिखाया जाएगा। डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रोफेसर नीलम श्रीवास्तव के अनुसार यह कार्यशाला छात्रों के लिए काफी फायदेमंद होगी। भविष्य में भी ऐसी कार्यशालाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। इनोवेशन एंड डिजाइन थिंकिंग में विशेषज्ञ छात्रों को नये आइडिया से प्रोटोटाइप बनाना शुरू करायेंगे।
यह भी पढ़ें : – लखनऊ में मई-जून से शुरू हो जाएगा ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण : राजनाथ सिंह
उन्होंने बताया कि छात्रों को डिजाइनिंग इंटरफेसेस, पेपर प्रोटोटाइपिंग, कैड, लेजर प्रिंटिंग और थ्री डी प्रिंटिंग के साथ मॉडलिंग और वर्तमान समय की समस्याओं और उसके समाधान खोजने के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इसी तरह रोबोटिक्स में रोबोटिक्स की सामान्य जानकारी के साथ ही मोटर नियंत्रण, पाइथन सहित अन्य आयामों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्तमान में इनोवेशन और रोबोटिक्स दो ऐसे क्षेत्र हैं जहां तमाम तरह के अवसर हैं।