रायबरेली: सड़क हादसे में दरोगा की मौत, सिपाही गंभीर रूप से घायल

रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सेमरी इलाके में सड़क हादसा के दौरान एक दरोगा की मृत्यु हो गई है और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है ,जिसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बुधवार को बताया कि सेमरी इलाके में रात्रि गश्त के दौरान करीब ढाई – तीन बजे मंगलवार और बुधवार की रात पुलिस कर्मियों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया हैं तथा गाड़ी में पीछे बैठे दो अन्य लोगो को छिटपुट चोटे आयी है। मामला थाना सेमरी थाना क्षेत्र से एक किलोमीटर पहले का है।
अनुमान लगाया जा रहा है शायद देर रात की गश्त में चौकी लौटते समय चालक को झपकी आ गयी हो। जिसके कारण रात्रि गश्त के दौरान सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान व जिसमे शटर लगी हुई दुकान भी थी में घुस गई जिसमें चौकी इंचार्ज चमन सिंह सहित एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज लाया गया। जहां चौकी इंचार्ज चमन सिंह को मृत घोषित कर दिया गया वहीं गंभीर हालत में एक पुलिसकर्मी जितेंद्र, की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक दरोगा चमन सिंह के बारे में पुलिस विभाग व अन्य स्थानीय लोगो का कहना है कि यह बहुत ही जीवट वाले कर्मठ और अनुशासित व्यक्ति थे। बहरहाल पुलिस इस हादसे में आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।