झांसी: लक्ष्मीताल के पास नाला खुदाई में प्राचीनकाल के गोले मिलने से मचा हडकंप

झांसी । उत्तर प्रदेश में झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीताल के पास बुधवार को नाला खुदाई कर रहे मजदूरों के बीच उस समय हडकंप मच गया जब उन्हें खुदाई में अतिप्राचीन काल के दो गोले मिले। खुदाई के काम में लगे मजदूरों ने बताया कि वह लक्ष्मीताल के बाद पिछले छह महीनों से नाला खुदाई और साफ सफाई के काम में लगे हैं।
अन्य दिनों की तरह आज भी वह खुदाई में जुटे थे इसी दौरान काफी पुराने नजर आने वाले दो गोले उन्हें दिखायी दिये। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पार्षद को जानकारी दी,जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पडताल शुरू की। इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी -शहर (सीओसिटी) रामवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीताल के पास नाला खुदाई के दौरान से अति प्राचीन काल के दो गोले मिले हैं।
इसके बाद विभिन्न विभागों की टीमों के साथ सेना को मौके पर बुलाया गया है। इन्हें नष्ट करने का काम सेना करेगी। उन्होंने कहा कि पड़ताल के बाद ही यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि यह गोले कितने समय पुराने हैं हालांकि अभी देखन से तो यह सैकड़ों साल पुराने प्रतीत हो रहे हैं। सेना द्वारा जांच के बाद ही आगे निश्चित तौर पर स्थिति साफ की जा सकेगी।