इटावा में श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई,दो मरे,23 घायल

इटावा । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस के सोमवार को ट्रक से टकराने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 23 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आज तड़के करीब छह बजे भरथना चौराहे के पास कानपुर- आगरा हाईवे पर प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर नोएडा वापस जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 23 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। माना जा रहा है कि बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।
सभी घायलों को मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिनमें दो को नाजुक हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है। उन्होने बताया कि मृतकों की पहचान मीरा और नीलू नामक महिलाओं के तौर पर की गयी है जबकि घायलों में सौरभ वर्मा,पवन,संजू,,शिव देवी,मुन्नी,कुसुम,पर्वत,राधा,चैन पाल,कुंती, रिता,अर्चना,सीमा,आनंद , हेमलता,स्वाति,नागेंद्र शर्मा,देवी और शरमन शामिल है। अधिकांश घायल नोएडा के निवासी हैं।