बाइक सवार ग्वालियर के 3 छात्रों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, हुई मौत

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में बाइक सवार तीन छात्रों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया गया, जिससे तीनों की ही मौत हो गयी है। पुलिस ने बताया कि तीनों छात्र ग्वालियर के निवासी हैं जो जसवंत नगर इटवा कॉलेज में पढ़ रह थे। रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात रूपसपुर के समीप एक अज्ञात वाहन बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारकर मौके से भाग गया। संबंधित मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदोरिया ने जानकारी दी है कि दुर्घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनो को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया ।
युवकों की पहचान मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनपद के डबरा थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है । प्रमोद कुमार (27) प्रवेन्द्र रावत (22) तथा सचिन रावत (21) तीनों युवक इटावा जनपद के जसवंत नगर के कॉलेज में पढ़ रहे थे।
कमरा लेकर तीनो वही रह रहे थे जो पल्सर बाइक द्वारा शनिवार को मथुरा घूमने गए थे। देर रात वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है। पुलिस द्वारा छात्रों के परिजनों को जानकारी दी गई। पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन और चालक की तलाश में जुटी है।