पुलिस ने 20 लाख से अधिक कीमत के गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

झांसी । उत्तर प्रदेश में झांसी के बबीना थाना पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो कुंतल दो किलो 660 ग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 20 लाख से अधिक बतायी जा रही है।
पुलिस ने आज बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा और पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार ङ्क्षसह के निर्देशन में बबीना थाना पुलिस इलाके में नशे के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में जुटी है और इसी क्रम में थाना पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बबीना टोल प्लाजा के करीब पांच किलोमीटर पहले मुरली मनोहर माता मंदिर और इंडोगल्फ कंपनी के मध्य शनिवार देर रात दबिश देकर दो गांजा तस्करों सुभाष निवासी ग्राम रोहता थाना सदर बाजार जनपद आगरा और दिनेश शाह निवासी नगला रामबल काङ्क्षलद्री विहार थाना एत्मादौला जनपद आगरा को गिरफ्तार किया है।
यह शातिर गांजा तस्कर ट्रक में अदरख के बीच गांजा छुपाकर आगरा बेचने के लिए ले जा रहे थे। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि यह गांजा असम से लाया जा रहा था। दोनों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।