महोबा:बेटी से दुष्कर्म का आरोपी पिता गिरफ्तार

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है जहां बेटी के साथ बलात्कार के आरोप में पिता को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । अपर पुलिस अधीक्षक वंदना ङ्क्षसह ने बताया कि मामला महोबकंठ क्षेत्र का है जहां 18 वर्षीय पीड़िता के मुताबिक उसके पिता ने करीब पंद्रह दिन पहले उसे दुष्कर्म का शिकार बनाया। इस दौरान उसकी मां को घर में ही बंधक बना कर डाल दिया। इसके बाद आरोपी ने युवती और उसकी मां को घर में ही कैद कर दिया और अक्सर अपनी बेटी से ही दुष्कर्म करता रहा।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रकरण की किसी प्रकार से जानकारी मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के हरपालपुर निवासी युवती के मामा को हुयी तो उसने गाँव पहुंच कर पुलिस की सहायता से माँ बेटी को कैद से मुक्त कराया हालांकि इस दौरान आरोपी ने युवती के मामा के साथ मारपीट की और उसकी मोटर साईकिल भी तोड़ कर क्षति ग्रस्त कर दी।