समाधान दिवस : महापौर के समाधान दिवस में सभी 217 आपत्तियों का हुआ निस्तारण

लखनऊ। प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को महापौर की अध्यक्षता में होने वाले समाधान दिवस में इस बार भी समाधान दिवस का आयोजन नगर निगम मुख्यालय, लालबाग के त्रिलोकी नाथ हाल में किया गया। इस समाधान दिवस का उद्देश्य शहर के आठ जोनों में रहे वाले नागरिकों की शिकायतों जैसे सफाई, स्वच्छता, मार्ग प्रकाश, सड़क मरम्मत, जलकल आदि का के निस्तारण करना है। शुक्रवार को समाधान दिवस की अध्यक्षता महापौर सुषमा खर्कवाल ने की।
इस मौके पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह व गृहकर सहित समस्त संबंधित विभाग जलकल, स्वास्थ्य, अभियंत्रण, मार्ग प्रकाश के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा गृहकर की आपत्तियों के निस्तारण के लिए सभी जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक व कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ जीआईएस सर्वे की टीम मौजूद रही।
यह भी पढ़ें :- बहराइच: घड़यिाल के बच्चे छोडे गये घाघरा नदी में
महापौर ने आगन्तुकों की समस्याएं स्वयं सुनकर अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया। शुक्रवार के समाधान दिवस में क्षेत्रीय नागरिक सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा जीआईएस की प्राप्त आपत्ति का निस्तारण उपस्थित जोनल अधिकारीगण ने अपने अधीनस्थ कर अधीक्षक एवं राजस्व निरीक्षक से आवेदन प्राप्त होने पर तत्काल ही गणना व जांच करते हुए मौके पर 217 आपत्तियों का निस्तारण किया।