लखीमपुर खीरी में तेंदुए के हमले से किसान की मौत

xr:d:DAFmoqRyStU:515,j:3146166674683686291,t:23090903
लखीमपुर खीरी (उप्र) । जिले के दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन में बृहस्पतिवार दोपहर में 55 वर्षीय किसान नंद किशोर यादव को तेंदुए ने मार डाला। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि निघासन पुलिस थाने के अंतर्गत डीह गांव के निवासी यादव अपनी सरसों की फसल काट रहे थे, तभी पास के गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया।
वन रेंज अधिकारी गजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा, तेंदुए ने यादव की गर्दन पकड़ ली और उन्हें गन्ने के खेत में खींचने का प्रयास किया। हालांकि, आस-पास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे और तेंदुए को भगाने में कामयाब रहे। तेंदुए के हमले में यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।सिंह और उनके कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए का पता लगाने के लिए इलाके की तलाशी शुरू की। यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।