बस की टक्कर में बाइक सवार की मौत, साथी घायल

प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि कटरा क्षेत्र में भुआलपुर नहर के पास मोटर साइकिल सवार को बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कमईपुर गांव निवासी राजेंद्र पटेल की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होने बताया कि सूचना पर पहुंची कटरा चौकी पुलिस ने घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुयी है।
About The Author
Post Views: 20