फाइलेरिया रोधी अभियान : दस फरवरी से खिलायी जायेगी फाइलेरिया की दवा

फाइलेरिया रोधी अभियान में साथ देंगे पंचायती राज, एनआरएलएम व बेसिक शिक्षा विभाग
लखनऊ। प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू हो रहे फाइलेरिया रोधी अभियान मास ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), पंचायती राज व बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दवा खिलाएंगे। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बुधवार को तीनों विभागाध्यक्षों को सहयोग देने का पत्र लिखा है।
देश को वर्ष 2027 तक फाइलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। 10 से 28 फरवरी तक प्रदेश के 14 जनपदों (लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, अमेठी, बलिया, बरेली, चित्रकूट, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, प्रयागराज और सोनभद्र) के 45 ब्लाक में एमडीए राउंड चलाया जाएगा जिसमें एक वर्ष से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रोगियों को छोड़कर सभी स्वस्थ जनमानस को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई जानी हैं।
यह भी पढ़ें : – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा बापू के आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए करते हैं प्रेरित
पत्र के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधीन पोषण सखी मिशन मैनेजर व ब्लाक मैनेजर सक्रिय हैं व राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग करते हैं। एमडीए राउंड से पहले सभी पोषण सखियां अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर अभियान का प्रचार-प्रसार करेंगी और अभियान के दौरान प्रतिरोधी परिवारों को समझा-बुझाकर दवा खिलाने में टीम का सहयोग करेंगी। मिशन मैनेजर व ब्लाक मैनेजर इन गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने तीनों विभागाध्यक्षों को लिखा पत्र
प्रमुख सचिव ने पंचायती राज विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर बीते साल फरवरी व अगस्त राउंड में मिले अपेक्षित सहयोग के लिए सराहा है और इस बार भी जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य, ब्लाक प्रमुख व प्रधान द्वारा 10 फरवरी को अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का शुभारंभ करने व स्वयं दवा खाकर जनमानस को दवा खाने के लिए प्रेरित करने तथा प्रतिरोधी परिवारों को समझा बुझाकर दवा खिलाने में टीम का सहयोग करने को कहा है।
उन्होंने बेसिक शिक्षा महानिदेशक से सभी स्कूलों में फाइलेरिया रोधी अभियान से पहले रैली निकलवाने, प्रार्थना सभा में फाइलेरिया के बारे में जानकारी देने, अभियान के दिन बच्चों की डायरी में फाइलेरिया से बचाव की जानकारी अंकित करने, अभियान के दिन बच्चों को भोजन के उपरांत फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करवाने तथा अभियान के समय शिक्षकों द्वारा प्रतिरोधी परिवारों को समझा बुझाकर दवा खिलाने में सहयोग देने को कहा है।