नवीन सेटेलाइट ब्लड बैंक का कुलपति ने किया उद्घाटन

लखनऊ । केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का खून अधिक सुरक्षित रहेगा। इसके लिए ट्रॉमा सेंटर की सेटेलाइट ब्लड स्टोरेज यूनिट को अपग्रेड किया गया है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपग्रेड सेटेलाइट ब्लड स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ किया।
ब्लड स्टोरेज यूनिट में रखा जाता था।
ट्रॉमा सेंटर में प्रतिदिन करीब 100 यूनिट खून की खपत है। कुछ मरीजों को एक से अधिक यूनिट खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। तीमारदार शताब्दी स्थित ब्लड बैंक से डॉक्टर की सलाह पर खून व उसके कम्पोनेंट लेकर आ जाते थे। जब तक खून चढ़ाया नहीं जाता था तब तक उसे खराब होने से बचाने के लिए ब्लड स्टोरेज यूनिट में रखा जाता था।
कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि यूनिट को अपग्रेड कर दिया गया है। इसमें खून की यूनिट रखने की क्षमता बढ़ाई गई है। अब 300 से अधिक यूनिट खून व उसके कम्पोनेंट सुरक्षित रखी जा सकती है। काउंटर बनाया गया है जहां से तीमारदार मरीज के लिए जारी खून को एकत्र कर सकते हैं।
कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया।
इससे खून को बरबाद या फिर खराब होने से काफी हद तक बचाया जा सकेगा। कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। इलाज संबंधी संसाधन देखे। कार्यक्रम में ट्रॉमा के सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमिय अग्रवाल, अतिरिक्त सीएमएस डॉ. सोमिल जायसवाल, चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।
इस मौके पर कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने मरीजों की सेवा करने वाले संविदा सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया। इसमें अजय कुमार पांडे, जिले प्रकाश, सरोज सिंह व राहुल मिश्रा शामिल हैं।