गणतंत्र दिवस पर शहर के चौराहों पर हुए देशभक्ति के कार्यक्रम

लखनऊ । गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के चार प्रमुख चौराहों पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से हजरतगंज स्थित सहारागंज, गोमतीनगर स्थित 1090, मल्टीलेवल पार्किंग और चौक स्थित घंटाघर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
वहीं जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस का आयोजन का आयोजन हुआ। इस मौके पर हिंदू मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन समाज के धर्मगुरुओं के साथ हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मुरलीधर आहूजा ने झंडारोहण किया गया। झंडारोहण के बाद विभिन्न धर्मगुरुओं के हाथों आसमान में 76 तिरंगे गुब्बारे उड़ाए गए।
साथ ही शांति -खुशहाली के प्रतीक कबूतरों को भी उड़ाया गया। वहीं दूसरी ओर टीडी गर्ल्स कॉलेज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।