
लखनऊ। आने वाले दिनों में 29 के बाद फिर से मौसम बदलने की सम्भावना नज़र आ रही है । कुछ हिस्सों में धूप निकलेगी और तापमान बढ़ेगा। उत्तरी क्षेत्र में हवाएं चलना शुरू हो चुकी हैं और जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा बारिश की संभावना बनी रहेगी। सोमवार को राजधानी का तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया।
तापमान में बारिश के बाद एक बार फिर से गिरावट देखने को मिलेगी और फिर से ठण्ड शुरू होगी। फिलहाल 5 दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं आने वाला है। खिली धूप की वजह से मौसम सुहाना रहेगा और सुबह शाम हल्का कोहरा देखने को मिलेगी। इस दौरान सर्द हवाएं लगातार अपना असर दिखायेंगी।
यह भी पढ़ें : जेएमई स्कूल के छात्रों ने धूमधाम से मनाया 76वां गणतंत्र दिवस
सर्दी के मौसम में निकल रही तेज धूप अब ज्यादा दिन नसीब नहीं होने वाली है। मौसम विभाग ने इस सम्बंध में अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक घना कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं पहाड़ों और मैदानी इलाकों में 29 जनवरी के बाद से ही भारी बारिश हो सकती है।
दरअसल एक नहीं बल्कि दो दो वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स की वजह से बहुत जल्द मौसम बदलने जा रहा है। इससे कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है और कुछ हिस्से घने कोहरे की चपेट में भी आ सकते हैं। बता दें कि पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स 29 जनवरी से सक्रिय होगा। वहीं दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 1 फरवरी तक आने की संभावना है। इनके चलते 29 जनवरी से 1 फरवरी तक बारिश की संभावना है।