परेश रावल की फिल्म ‘द स्टोरीटेलर का ट्रेलर रिलीज

मुंबई । बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता परेश रावल की फिल्म ‘द स्टोरीटेलर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म द स्टोरी टेलर, महान फिल्मकार सत्यजीत रे की प्रतिष्ठित लघु कथा ‘गोल्पो बोलो तारिणी खुरो से प्रेरित है। इस फिल्म का निर्देशन अनंत नारायण महादेवन ने किया है।
इस फिल्म में परेश रावल, आदिल हुसैन, रेवती और तनिष्ठा चटर्जी सहित कई बेहतरीन कलाकारों ने अभिनय किया है। द स्टोरीटेलर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अनंत महादेवन ने कहा,मेरे लिये द स्टोरीटेलर पर काम करना वाकई खुद के लिए काम करने जैसा अनुभव था। सत्यजीत रे की कहानी की खूबसूरती इसके कालातीत सार-तत्व में है और इतने शानदार कलाकारों के साथ इसे परदे पर उतारना किसी चमत्कार से कम नहीं था।
असली चुनौती थी रे के मिलनसार मन को समझना और फिल्म की उसी तरह कल्पना करने की कोशिश करना जैसा वे खुद करते। डिज्नी+ हॉटस्टार का इतने बड़े प्लैटफॉर्म के साथ अपने दर्शकों से करीबी जुड़ाव है और मैंने इस करीबी अहसास को फिल्म बनाने की पूरी प्रक्रिया में महसूस किया। मैं बेहद उत्साहित हूं कि लोग इस फिल्म को देखें और मेरे लिए इस फिल्म को खास बनाने वाली भावनाओं का अहसास करें।
मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म सभी को पसंद आएगी। परेश रावल ने कहा कि, तारिणी खुरो का किरदार निभाना ज्ञान, हाजिरजवाबी और आश्चर्य की दुनिया में कदम रखने जैसा था।