
मुंबई । बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार रमेश सिप्पी आज 78 वर्ष के हो गये। रमेश सिप्पी का जन्म 23 जनवरी 1947 को कराची में एक परिवार में हुआ था। उनके पिता जीपी सिप्पी एक फिल्म निर्माता थे। रमेश सिप्पी जब छह साल के थे, तब उन्होंने अपने पिता की पहली फिल्म सजा के सेट का दौरा किया था।
उन्हें पहली फिल्म नौ साल की उम्र में मिली, जब उन्होंने फिल्म शहंशाह में अचला सचदेव के बेटे की भूमिका निभाई। वर्ष 1971 में प्रदर्शित फिल्म के निर्देशक बनने से पहले उन्होंने एक सहायक के रूप में सात साल तक काम किया। फिल्म अंदाज में शम्मी कपूर,हेमा मालिनी और राजेश खन्ना ने अभिनय किया था। फिल्म अंदाज बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। उनकी दूसरी फिल्म सीता और गीता (1972),जिसमें हेमा मालिनी ने दोहरी भूमिकाएं निभायी थी बेहद सफल रही।
1975 में रमेश सिप्पी ने धर्मेंद्र ,अमिताभ बच्चन,संजीव कुमार,अमजद खान, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी जैसे कलाकारों को लेकर शोले का निर्देशन किया। फिल्म शोले बॉलीवुड फिल्म इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुयी।शोले आज भी हिंदी फिल्म इतिहास की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है और दुनिया भर में हिंदी फिल्म दर्शकों की पसंदीदा है। वर्ष 1980 में रमेश सिप्पी ने फिल्म शान बनायी। वर्ष 1982 में, उन्होंने दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन को लेकर सुपरहिट फिल्म शक्ति बनायी। वर्ष 1985 में रमेश सिप्पी ने फिल्म सागर का निर्देशन किया। इस फिल्म में ऋषि कपूर और कमल हासन ने मुख्य भूमिका निभायी थी। ङ्क्षडपल कपाड़यिा ने अपनी पहली फिल्म बॉबी के 12 साल बाद इस फिल्म से वापसी की थी।
रमेश सिप्पी ने टेलिवजिन के लिये लोकप्रिय सीरियल बुनियाद बनायी। भारत के विभाजन पर केंद्रित यह सीरियल 1986 से 1987 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ।