नगर निगम : लोगों से यूजर चार्ज जल्द जमा करने की अपील

लखनऊ । नगर निगम डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम तेजी से कर रहा है। नगर निगम ने इस काम को दो एजेंसियों को दे रखा है। वहीं इन एजेंसियों की ओर से लोगों से यूजर चार्ज भी वसूला जा रहा है। इसके लिए नगर निगम ने रेट 2017 में तय किए थे उसके तहत लोगों से यूजर चार्ज वसूला जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम 14 करोड़ का यूजर चार्ज वसूल चुका है। वहीं 31 मार्च तक अभियान चलाकर यूजर चार्ज वसूला जाएगा।
नगर निगम के लिए डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम दो एजेंसी कर रही हैं। इनमें लायन एनवायरो और लखनऊ स्वच्छता अभियान, एलएसए काम कर रही हैं। यही कंपनियां लोगों से यूजर चार्ज भी वसूल रही हैं। ऐसे में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि वो हर महीने अपना यूजर चार्ज इन एजेंसी को भुगतान करते रहें। उन्होंने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में कुल नगर निगम ने 12 करोड़ 83 लाख रुपये वसूले गए थे। इस वित्तीय वर्ष अभी तक 14,46,06,213 रुपये वसूली हो चुकी है।
ये हैं तय रेट
आवासीय व फ्लैट : 100 रुपये
ठेले, गुमटी, स्टॉल : 100 रुपये
मोबाइल ई-टेबल वैन : 200 रुपये
दुकान : 100 रुपये
प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स, डॉक्टर व वकीलों के चेंबर : 100 रुपये
वाइन व मॉडल शॉप : 200 रुपये
सेनेटरी की दुकान, हेयर ड्रेसर व जनरल मर्चेन्ट की दुकान : 200 रुपये
मिठाई की दुकान, बेकरी, गाड़ियों के सर्विस सेंटर : 300 से 1000 रुपये, क्षेत्र फल के हिसाब से।