दालों के दाम में आई गिरावट, आम आदमी को मिलेगी राहत

अरहर दाल के दाम 50 रुपये तक हुए कम
लखनऊ। नई फसल आते ही दालों के दाम में काफी गिरावट आई है। पिछले एक सप्ताह में विभिन्न दालों पर 50 रुपये तक सस्ती हो गयी है। अब लोग सस्ती हरी सब्जियों के साथ दालों का भी स्वाद ले सकेंगे। काफी समय से दालों के दाम अधिक होने की वजह से लोगों की थाल से दाल गायब हो गयी थी।
किराना व्यापारी प्रशान्त बताते हैं कि इस साल दलहन की फसलों की पैदावार काफी अच्छी हुई है। इससे दाल की अच्छी आमद हो रही है। इसी का नतीजा है कि दाल लगातार सस्ती हो रही है। किराना फुटकर व्यापारी गौैतम की माने तो करीब दो साल पहले दाल के दाम काफी ज्यादा थे। अरहर की दाल 200 रुपये पार जा पहुंची थी। अन्य दालों के दाम भी उछाल मार रहे थे, लेकिन सरकार ने जब से दलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया, तब से दलहनी फसलों का रकबा बढ़ा।
इसी का नतीजा है कि अच्छी पैदावार का असर दाल के बाजार भाव पर साफ दिखाई पड़ रहा है। गौतम बताते है कि जो अरहर दाल 150 से 165 रुपये किलो थी आज उसके दाम घटकर 118 रुपये तक आ गये हैं। चनादाल में भी 20 रुपये की गिरावट आई है। 95 रुपये किलो वाली चनादाल 75 में हो गयी है। इसके अलावा हरी और काली उरद दाल के दाम भी 25 रुपये नीचे आए हैं।