
लखनऊ। वाहनों पर बकाये टैक्स पर जुर्माने में छूट की तिथि बढ़ाकर पांच फरवरी तक कर दी गई है। परिवहन विभाग की ओर से चलाये जा रहे एक मुश्त समाधान योजना के तहत हर प्रकार के वाहनों पर बकाये टैक्स पर लगाये गये पेनाल्टी में सौ प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते हैं। लखनऊ में 18 हजार के करीब वाहनों पर बकाये टैक्स पर जुर्माना लगाया गया है। छूट के लिए वाहन स्वामी को 500 रुपये देकर पंजीकरण कराना होगा।
About The Author
Post Views: 29