डीएम ने 50 लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों को बांटे लैपटॉप

लखनऊ । अब राजधानी की तहसीलों के लेखपाल व कानूनगो भी लैपटॉप पर काम करेंगे। लैपटॉप पर ही आने वाली शिकायतों का निस्तारण करेंगे। फाइलें भी इसी पर बनाएंगे।
अधिकारियों की ओर से मांगी जाने वाली रिपोर्ट भी इसी के माध्यम से आन लाइन भेजेंगे। इससे काम काज में तेजी आएगी। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इसके लिए शुक्रवार को राजधनी के 50 लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों को लैपटॉप वितरित किया।
ई आफिस प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए लैपटॉप दिया गया है। आने वाले दिनों में अन्य सभी तहसीलों के लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को भी लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे।
About The Author
Post Views: 37