26 जनवरी के बाद बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

लखनऊ। 26 जनवरी के बाद किसी भी दो पहिया वाहन चालक को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। सोमवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने यह निर्देश दिए हैं। डीएम ने सभी पेट्रोल पम्प संचालकों एवं स्वामियों को निर्देश दिये गए हैं कि सात दिनों के अंदर अपने पम्प पर नो हेलमेट नो फ्यूल के होर्डिंग्स लगवाए। डीएम ये भी निर्देश दिए है कि बाइक चलाने वाले के साथ उसके साथ बैठे सहयात्री ने भी अगर हेलमेट नहीं पहना हो तो उसे भी पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा पेट्रोल पम्पों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को हमेशा एक्टिव रखा जाएगा। जिससे किसी भी विवाद के समय फुटेज देखकर निर्णय लिया जा सके। बता दे कि लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने और हेलमेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर अंकुश लगाने के लिए यह रणनीति अपनाई गयी है।
About The Author
Post Views: 25