गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर घाटी में सुरक्षा बढ़ाई गई

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि समारोह सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें। इसके साथ ही पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी एरिया डोमिनेशन अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस तथा सुरक्षा बल के जवान क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए मार्च करते हैं। कश्मीर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह यहां बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और स्टेडियम के उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ के द्वारों पर सुरक्षा अवरोधक लगाए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शहर और अन्य जिला मुख्यालयों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है, वहीं श्रीनगर में विभिन्न स्थानों पर चौकियां स्थापित की गई हैं।
About The Author
Post Views: 34