गोल्डी यादव और स्नेहा बकली का होली गीत’होली में चिकेन रिलीज

मुंबई । गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री स्नेहा बकली का होली गीत’होली में चिकेन रिलीज हो गया है। गोल्डी यादव और स्नेहा बकली की हिट जोड़ी में नया होली सांग’होली में चिकेन रिलीज हो गया है।यह होली गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
स्नेहा बकली ने कहा कि’होली से पहले ही हम सब होली के गानों की शूटिंग करके खूब होली की मस्ती कर रहे हैं। यह मस्ती हमारे होली गीतों में भी देखने को मिल रही है। इतना अच्छा होली सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद। इस गाने को पसंद करने के लिए दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।
गोल्डी यादव ने कहा कि इस साल का मेरा गाया हुआ जितना भी होली गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से आया है, वह बहुत कमाल का है। इस होली गीत को भी सभी श्रोताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत होली गीत’होली में चिकेन के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।