केजीएमयू : वार्डों में बाहर का भोजन बांटने पर लगी पाबंदी

जितने पैकेट बंटने हैं, उसका पैसा जमा होने के बाद रसोईं तैयार करेगी भोजन
लखनऊ। केजीएमयू के वार्डो में बाहर का भोजन बांटने पर पाबंदी लगा दी गई है। भोजन बंटेगा लेकिन केजीएमयू की रसोई का पका हुआ हो या फिर एफसीसीआई से सत्यापित किसी किचन में बना हो। भोजन वितरण करने के इच्छुक व्यक्ति को केजीएमयू के पर्यावरण विभाग को सूचना देनी होगी।
भोजन वितरण करने की तिथि एवं समय की जानकारी के बाद उसे रसोई का मेन्यु दिया जाएगा। चयनित मेन्यु के अनुसार उसे पैकेट के हिसाब से कैश कार्यालय में पैसा जमा करना होगा। निर्धारित तिथि पर केजीएमयू की रसोई उसे तैयार भोजन पैक करके देगी जिसके लिए एक स्थान तय किया जाएगा। उसी स्थान पर ही भोजन बांटा जा सकेगा। केजीएमयू के गांधी स्मारक एवं सम्बद्ध चिकित्सालय के अधीक्षक की ओर से इस आशय का पत्र जारी किया गया है।
About The Author
Post Views: 22