कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के लिए रणजी मैच खेलेंगे शुभमन गिल

नई दिल्ली । भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मैच में कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के लिए खेलेंगे। गिल ने आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों में सिर्फ 93 रन बनाए और उनका सर्वाेच्च स्कोर 31 रन रहा। भारत को पांच मैचों की श्रृंखला में। 3 से पराजय झेलनी पड़ी। श्रृंखला के दौरान भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि लाल गेंद के क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्धता दिखाने के लिए सीनियर खिलाड़ियों को रणजी क्रिकेट खेलना होगा। गिल ने आखिरी बार 2022 में रणजी ट्रॉफी खेला था जब वह अलूर में मध्यप्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उतरे थे। पंजाब की टीम का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार गिल ने अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है।
About The Author
Post Views: 35