
लखनऊ । रहमान खेड़ा में शुक्रवार को बाघ नए पग चिन्ह उलरापुर गांव में मिले हैं।
बाघ को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम ने इसी क्षेत्र में खाभड़ लगवाया गया था, लेकिन खाभड़ के आस-पास वन्य जीव के पगमार्क नहीं पाये गये।
डीएफओ सितान्शु पांडेय ने बताया कि जोन-2 मीठेनगर में एक और ट्रैपिंग केज लगाया गया है। इसके अलावा संस्थान के जोन-1 स्थित बेल बाग के पास गड्ढे का निर्माण कराया गया है।
वहीं जोन-3 में डॉक्टर्स एवं हथिनियों की टीम सुलोचना एवं डायना द्वारा सघन कॉम्बिग की जा रही है। डीएफओ ने बताया कि शुक्रवार को उलरापुर, मंडौली, गुलाबखेड़ा आदि गांवों में जन-जागरूकता अभियान चलाते हुए स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया।
इसके अलावा बाघ का सुरक्षित रेस्क्यू कराने के लिए लगातार अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. रेणु सिंह बाघ रेस्क्यू आपरेशन का निरीक्षण कर रहीं है।
About The Author
Post Views: 28