अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे उछलकर 86.33 पर बंद

मुंबई । स्थानीय शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में नरमी के साथ बुधवार को रुपया अमेरिकी मु्द्रा के मुकाबले 25 पैसे चढ़कर 86.33 (अस्थाई) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य में प्रमुख घटनाओं से पहले रुपए में नकारात्मक रुझान के साथ उच्च अस्थिरता देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा, वैश्विक अर्थव्यवस्था के बारे में समग्र अनिश्चितता ने मुद्राओं और वस्तुओं दोनों पर दबाव बनाए रखा, जिससे निवेशक चिंतित रहे। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.56 पर खुला। सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले 86.30 के उच्च तथा 86.71 के निचले स्तर पर पहुंचा। अंत में यह 86.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की बढ़त है। मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 86.58 पर आ गया था।